The criminals of Nirbhaya will be hanged at 5.30 am on 20 March. Delhi's Patiala House Court on Thursday issued a new death warrant. After the death warrant was issued, the counsel for the convicts took out their anger on the media. Huh. He is being held in jail. This is the fourth death warrant, issued for the 20th. Akshay has a legal option left.
निर्भया के गुनहगारों को 20 मार्च को सुबह 5.30 बजे फांसी दी जाएगी. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को नया डेथ वॉरंट जारी किया.. डेथ वारंट जारी होने के बाद दोषियों के वकील ने मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली.. गुनहगारों के वकील एपी सिंह ने कहा कि ये पढ़े-लिखे हैं, जेल में सुधर रहे हैं. जेल में संभल रहे हैं. ये चौथा डेथ वारंट है, जो 20 तारीख के लिए जारी किया गया है. अक्षय के पास कानूनी विकल्प बचा है.
#NirbhayaCase #APSingh #oneindiahindi